logo

भागलपुर से इस शहर की दूरी होगी कम, जल्द चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस; PM दिखा सकते हैं हरी झंडी

Vande_Bharat.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भागलपुर में रहने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। बहुत जल्द भागलपुर और पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेन महज 3 घंटे में 223 किलोमीटर का सफर तय करेगी। मिली जानकारी के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस के ट्रायल की तैयारी शुरू हो गई है। फिलहाल, रेलवे इसके लिए पिटलाइन के अधूरे काम को पूरा करने में जुटा है।

बताया जा रहा है कि सोमवार या मंगलवार से 20 कोच वाली पिटलाइन की टेस्टिंग शुरू हो सकती है। इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रखरखाव भागलपुर से ही होगा। हालांकि, अभी तक ट्रेन के परिचालन की निश्चित तारीख नहीं तय हो पाई है। लेकिन 15 फरवरी से इसे चलाने की योजना पर काम चल रहा है।पीएम दिखा सकते हैं हरी झंडी
इसी बीच 24 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस मौके पर यह संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। रेलवे इस अहम दिन के लिए पूरी तैयारी में जुटा है। योजना के अनुसार, इस ट्रेन का संचालन भागलपुर से सुबह 7:00 बजे शुरू हो सकता है। इसके साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस और अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में कोई बड़ा अंतर नहीं होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।रेल अधिकारियों ने की थी मीटिंग
बता दें कि हाल ही में रेल अधिकारियों की सांसदों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग हुई थी, जिसमें पिछले दो सालों में स्टेशनों के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा था, और इसके बाद ही इस ट्रेन के संचालन की दिशा में कार्य तेज कर दिए गए थे।

Tags - Bhagalpur-Patna Vande Bharat Express PM Narendra Modi Bihar News Latest News Breaking News